कुशीनगर: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के प्रति आमलोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को भाजपा ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री और पडरौना सदर सीट से विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि CAA लोगों को जोड़ने के लिए बनाया गया है न कि तोड़ने के लिए. विपक्षी दल इस अधिनियम के बारे में अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं.
कुशीनगर के मुख्यालय पडरौना में स्थानीय ब्लॉक परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के पक्ष में माहौल बनाने के प्रयास में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस बैठक के बाद प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाले जाने वाले जन जागरूकता अभियान की शुरुआत भी की. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि CAA लोगों को जोड़ने के लिए है न कि तोड़ने के लिए.