कुशीनगर: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. सीसीटीवी कैमरे से नकल करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. अगर कोई भी छात्र परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गये, तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. जनपद में हाई स्कूल में 61,808 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 44,755 संस्थागत परीक्षार्थी शामिल होंगे.
यूपी में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है. प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा के लिए कुशीनगर क्षेत्र के बुद्धा इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया है. इस कंट्रोल रूम से करीब 172 परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और ऑडियो की लाइव मॉनिटरिंग होगी. साथ ही प्रशासन ने नकलचियों पर निगरानी के लिए कुल 6 सचल दस्ते बनाए हैं.