कुशीनगर: जिले के थाना तरयासुजान क्षेत्र में NH-28 के टोल प्लाजा पर यूपी और बिहार के अधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों प्रदेशों के अधिकारियों में एक-दूसरे की समस्याओं को समझने और उनका निराकरण किए जाने पर सहमति बनी.
कुशीनगर: प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर यूपी-बिहार के अधिकारियों की बैठक - kushinagar news
कुशीनगर की सीमा से होकर आने-जाने वाले श्रमिकों को लेकर जिले के प्रशासनिक अमले ने बिहार के अधिकारियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान अधिकारियों ने एक दूसरे की समस्याओं पर विचार विमर्श किया.
अधिकारियों की यह मुलाकात टोल प्लाजा पर हुई
बिहार के गोपालगंज जिले के डीएम मो. अरशद अजीज और एसपी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों के लिए गोपालगंज रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. बिहार सीमा से उन्हें ले जाने की भी व्यवस्था की गई है.
उत्तर प्रदेश में बिहार के श्रमिकों की सुरक्षा, सुविधा सहित उनके खाने और पेय जल की पूरे मार्ग पर प्रशासन द्वारा कैसी व्यवस्था की गई, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र एस चौधरी और एसपी विनोद कुमार मिश्र ने उन्हें जानकारी दी.