कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं का दौरा जारी है. इसी क्रम में भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह कुशीनगर पहुंचे. वे भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में सम्मिलित हुए. इस कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसान मोर्चा के सम्मेलन में जहां एक तरफ मोदी व योगी सरकार की योजनाओं का बखान किया तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.
यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी देश के खजाने पर एक जाति विशेष का हक था. आज गरीब का बेटा प्रधानमंत्री हुआ है तो देश के खजाने पर पहला हक किसानों का है. उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों राजकुमार बोलते हैं कि 6000 रुपये का क्या महत्व है. वे तो चांदी की चम्मच से दूध पीते हैं. हम जैसे किसानों को पता है कि 6000 का क्या महत्व है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पहले रात के अंधेरे में हमारा बेटा ढिबरी जलाकर पढ़ता था, हमारी माताएं अंधेरे में खाना बनाती थीं, सब को रोशनी देने का काम मोदी और योगी ने किया. राधा मोहन सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बहन जी के राज में चीनी मिले कौड़ी के दाम पर बेची गईं. 19 दिन मिलें बंद की गईं. फिर राजकुमार जी के राज में 11 चीनी मिल बंद हुईं. योगी सरकार में कोरोना के संकट काल में भी एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई. सपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि पहले राज्य के खजाने का मुंह सफाई और देश के खजाने का मुंह राजीव गांधी फाउंडेशन अमेठी जाता था, लेकिन आज मोदी-योगी के राज में यह देश के शिकार लोगों के पास जा रहा है.
यह भी पढ़ें:CM योगी ने सिंचाई परियोजनाओं का किया लोकार्पण, बोले- पहले सिंचाई विभाग का मतलब काम कम, खर्च ज्यादा था
राधा मोहन सिंह लगातार सपा और कांग्रेस पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि दोनों राजकुमार और इनके कार्यकर्ता कोरोना के समय में पता नहीं कहां थे. आज कोरोन की बात कर रहे हैं. पहले थानों में सुनवाई नहीं होती थी, माताएं-बहनें दिन में भी घर से नहीं निकलती थीं. विधायक कृष्णा नंदन राय की हत्या होती है, कार्यकर्ताओं की हत्या होती है और हत्यारा शासन करता है. मोदी के मार्गदर्शन में योगी ने आज सही मायने में इसे उत्तर प्रदेश बना दिया है. राधा मोहन सिंह ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ सभी से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप