कुशीनगर :कुशीनगर जिले के रामकोल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार शाम को सवारी से भरी एक मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा रामकोल थाना क्षेत्र के धर्मसमधा देवी मंदिर के 100 मीटर पश्चिम NH-730 पर हुआ. इस हादसे में दो मासूम समेत 15 लोग घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सभी घायलों में दो महराजगंज और 13 लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले लोग हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, लखीमपुर जिले के रहने वाले कुछ लोग महराजगंज जिले के सिंदुरिया में रहकर, स्थानीय कुछ लोगों के साथ मिलकर, आसपास के इलाकों में फेरी लगाकर कुछ सामान बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं. उसी फेरी के दौरान बुधवार को कुछ लोग कुशीनगर जिले के तमकुहीराज इलाके में गए हुए थे. फेरी करने के बाद लोग मैजिक (छोटा पिकअप) में सवार होकर वापस लौट रहे थे. जब वे एनएच-730 पडरौना-कप्तागंज मार्ग से होकर वापस महराजगंज जिले के सिंदुरिया लौट रहे थे, तभी रामकोला थाना क्षेत्र के धर्मसमधा देवी मंदिर के 100 मीटर पहले ही उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में कुल 15 लोग घायल हो गए. घायलों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं.