कुशीनगर :जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-727 पर बेलवनिया बंधे के पास सब्जी से लोड मिनी ट्रक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी पलट गई, जिसमें ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.
घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. अस्पताल में ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक मिनी ट्रक से सब्जियों की खेप अलीगंज से बिहार भेजी जा रही थी. रास्ते में कुशीनगर के बेलवनिया बंधे के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया.
सब्जी लदी मिनी ट्रक पेड़ से टकराई घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे घायलों को लोगों ने निकालने का काफी प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हुए, इसी बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना में जिले के कोइरी टोला बगहा निवासी ट्रक ड्राइवर पन्ना लाल यादव व दीनदयाल नगर बगहा निवासी मोहम्मद अती उल्लाह उर्फ जावेद गंभीर रुप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सब्जी लदी मिनी ट्रक पेड़ से टकराई इसे पढ़ें- ओवैसी पर वसीम रिजवी का बड़ा हमला, हिंदुओं के कत्ल की पूछी तारीख