कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में चाचा द्वारा भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद चाचा विदेश चला गया. डेढ़ महीने बाद भतीजी का गर्भपात होने पर परिजनों को जानकारी हुई. मंगलवार को पीड़ित की मां ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
मामला कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील अंतर्गत नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है. मंगलवार को पीड़ित की मां ने थाना में तहरीर दी कि पड़ोस में ही उनके रिश्तेदार रहते हैं. बीते 10 अप्रैल को चाची जोहरा खातून ने उनकी नाबालिग बेटी (18 वर्ष) को अपने घर बुलाया था.
किशोरी रशोई में रखे फ्रीज से तरबूज लेने गई थी. तभी पीछे से आए उसके चाचा भुट्टू शाह ने पकड़ लिया. इसके बाद चाचा किशोरी को चाकू की नोंक पर अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद किशोरी घर चली गई. घर गई किशोरी ने लोकलाज के डर से मामले को दबाए रखा. किशोरी की मां ने बताया कि दो दिन पहले बेटी के गर्भवती होने की जानकारी हुई.