कुशीनगर: जिले के खड्डा थाना के रामपुर गांव में गोनहा के पास ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. ट्रैक्टर ट्राली पड़ोसी जनपद महराजगंज से ईंट लेकर बिहार राज्य की तरफ जा रहा था. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहंचकर कार्रवाई में लग गई, लेकिन काफी देर बाद भी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी.
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो मजदूरों की हुई मौत - Workers died in road accident
कुशीनगर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. ट्रैक्टर ट्राली बिहार राज्य की तरफ जा रहा था. घटना के काफी देर बाद भी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
सोमवार को खडडा थाना क्षेत्र में ईट लदी एक ट्रैक्टर ट्राली महराजगंज से बिहार की तरफ जा रही थी. रामपुर गोनहा गांव के पास अचानक दो मजदूर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए. ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी तो दोनों उसके नीचे दब गए. हादसे में दोनो दो मजदूरों की मौत हो गई.
खडडा थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया. कानूनी प्रक्रिया के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया. दोनों मृतक मजदूर हैं और ट्राली पर रहकर ही काम करते थे. मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है.