कुशीनगर: जिले के हाटा कस्बे में सोमवार शाम को पुराने बस स्टैण्ड के पास एनएच-28 पर एक ट्रक कार को बचाने के चक्कर मे एक दूसरे ट्रक से टकरा गया. घटना में गंभीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर वाहन के केबिन में फंस गया. स्थानीय लोगों और हाटा पुलिस की तत्परता से सामने का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार घायल चालक को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
कुशीनगर में दो ट्रक आपस में भिड़े, ड्राइवर घायल - कुशीनगर खबर
कुशीनगर के हाटा कस्बे में एनएच-28 पर एक ट्रक कार को बचाने के चक्कर मे दूसरे ट्रक से टकरा गया. घटना में ट्रक ड्राइवर वाहन के केबिन में फंस गया. स्थानीय लोगों और हाटा पुलिस की मदद से सामने का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. घायल चालक को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को निकाला बाहर
मिली जानकारी के अनुसार हाटा नगर पंचायत क्षेत्र में एनएच-28 पर शाम को अचानक उस समय अफरातफरी मच गई. जब एक ट्रक कार को बचाने के चक्कर में आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना होने के बाद ट्रक ड्राइवर स्टेयरिंग के पास केबिन में फंस गया. घटनाक्रम की सूचना पाकर पास ही स्थित हाटा कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. इसी बीच स्थानीय लोगों ने ट्रक के सामने का शीशा तोड़कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हाटा कोतवाली पुलिस ने तत्काल घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है.
हाटा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक ने बताया कि घटनास्थल नजदीक होने के कारण मिली सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. जनसहयोग से ड्राइवर को ट्रक से बाहर सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजवा दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.