कुशीनगरः जिले में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बिहार सीमा से सटे जिले के समऊर बाजार में तीन लोगों को मार कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी. घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीसरे को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना के कारण के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिनदहाड़े बदमाशों ने समऊर बाजार से तमकुहीराज जाने वाली सड़क पर अचानक एक युवक को दौड़ाकर गोली मारी. पास ही खड़े बिहार खुर्द गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामदयाल ने हल्ला मचाया तो मनबढ़ बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी. दो लोगों पर फायर करने का बाद जब बदमाश बिहार की तरफ जाने वाले रास्ते पर बढ़े ही थे कि एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें हल्ला करते हुए घेरना चाहा तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी और भाग निकले.