कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली के NH-28 स्थित उपासपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक अनियंत्रित ट्रक फोरलेन के बगल स्थित पंचर की गुमटी (दुकान) से जा टकराया, जिससे गुमटी में सो रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
अनियंत्रित ट्रक ने गुमटी को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत - सड़क हादसा में दो की मौत
कुशीनगर में एक अनियंत्रित ट्रक ने पंचर की गुमटी (दुकान) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गुमटी में सो रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मरने वालों में एक युवक बिहार का रहने वाला था.
इसे भी पढ़ें-मंडी में सो रहे मजदूरों पर चढ़ाया ट्रक, दो की मौत
बिहार का रहने वाला था एक मृतक दुकानदार
वैशाली (बिहार) निवासी सुकेश पासवान (22 वर्ष) हाटा कोतवाली के फोरलेन पर स्थित पेट्रोल पंप के बगल में एक गुमटी रखकर पंचर बनाने का काम करता था. रविवार की रात खाना खाने के बाद सुकेश अपनी गुमटी में सोया हुआ था. उसके साथ बगल के ढाबे पर काम करने वाला मजदूर अभिमन्यु प्रसाद (45 वर्ष) भी उसी गुमटी में सोया हुआ था. सोमवार तड़के लगभग पांच बजे गोरखपुर से कसया की ओर जा रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने गुमटी को रौंद दिया, जिससे गुमटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सो रहे सुकेश और अभिमन्यु की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी देखें-उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी कार, पांच की मौत
हादसे के बाद आरोपी चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. चौकी प्रभारी सुकरौली सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.