उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: दो नए नगर पंचायत और एक नगर पालिका की सीमा विस्तार आदेश पर लगी मुहर - kushinagar news

कुशीनगर जिले में सोमवार को प्रदेश मंत्रिपरिषद ने जिले में दो नए नगर पंचायत और एक नगर पालिका की सीमा विस्तार किए जाने के आदेश पर मुहर लगा दी है. जिससे जिले में खुशी की लहर है.

etv bharat
दो नए नगर पंचायत और एक नगर पालिका की सीमा विस्तार आदेश पर लगी मुहर

By

Published : Dec 11, 2019, 9:56 AM IST

कुशीनगर: सोमवार को प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा कुशीनगर जिले में दो नए नगर पंचायत और एक नगर पालिका की सीमा विस्तार किए जाने के आदेश पर मुहर लगने के बाद जिले में खुशी की लहर है. फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के फाजिलनगर और दुदही ग्रामीण क्षेत्र के कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने और पड़रौना नगर पालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार के आदेश जारी हुए हैं. क्षेत्रीय भाजपा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया है.

दो नए नगर पंचायत और एक नगर पालिका की सीमा का होगा विस्तार.
कई वर्षों से पड़ा था लम्बितकुशीनगर जिले मे मुख्यालय की नगर पालिका पडरौना के क्षेत्र का विस्तार और फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के दुदही और फाजिलनगर कस्बे को नगर पंचायत बनाने का मामला पिछले कई वर्षों से लम्बित पड़ा था. बिना किसी राजनीतिक सुगबुगाहट के अचानक सोमवार को योगी सरकार की मंत्रिपरिषद ने अपना फरमान जारी करते हुए इन दो नगर पंचायतों को अस्तित्व में लाने की मंजूरी दे दी, साथ ही साथ मुख्यालय की पडरौना नगर पालिका परिषद के काफी समय से लंबित सीमा विस्तार की फाइल को भी मंजूरी मिली.इन तीन नए कार्यों के साथ ही बिहार सीमा से सटे छितौनी कस्बे को भी नया नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का बजट जारी कर दिया गया. मंगलवार को फाजिलनगर कस्बे में मीडिया से बात करते हुए फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2012 मे विधायक बनने के साथ ही मैंने अपने क्षेत्र के फाजिलनगर और दुदही कस्बे को नगर पंचायत बनाने की मांग रखी थी लेकिन पिछली सरकार ने उसे अनसुना कर दिया. एक बार फिर 2017 में शपथ लेने के बाद मैंने योगी सरकार के सामने इस मुद्दे को रखा जो अब मूर्त रुप पा सका उन्होंने इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details