उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में 2 दिनों में 3 बच्चे लापता, घर से साइकिल लेकर निकले थे - कसया कस्बे के शहीद अमिय त्रिपाठी नगर वार्ड

कुशीनगर में मंगलवार दोपहर घर से साइकिल लेकर निकले दो नाबालिग बच्चे लापता हो गए हैं. बीते दो दिन पहले भी एक नाबालिग बच्चे की लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस को बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

Etv Bharat
कुशीनगर में 2 दिनों में 3 बच्चे लापता

By

Published : Oct 12, 2022, 12:57 PM IST

कुशीनगर: कसया कस्बे के शहीद अमिय त्रिपाठी नगर वार्ड से मंगलवार को दो नाबालिग बच्चों के अचानक गायब होने से शहर में सनसनी फैल गई. एक दिन पूर्व भी कसया का ही एक बच्चा घर से लापता हो गया था. बीते दो दिनों में तीन बच्चों के गायब होने से लोगो में डर बना हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के जरिए लापता बच्चों के सुराग ढूंढने में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपने मातहतों को जरूरी निर्देश देते हुए बच्चों को शीघ्र बरामद करने का निर्देश दिया है.

जानकारी के मुताबिक, कसया शहर के शहीद अमिय त्रिपाठी नगर के निवासी महेश के 11 वर्षीय पुत्र दिव्यांश और संतोष सिंह के 11 पुत्र शिवेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर को एक ही साइकिल पर बैठकर घर निकले थे. देर शाम तक जब दोनों बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने अपने बच्चों की तलाश शुरू कर दी. चारों तरफ ढूंढने के बाद जब बच्चों का कही कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर कसया थानाध्यक्ष मय फोर्स परिजनों के घर पहुंचे.

परिजन और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-सरैया माफी गांव से दो बच्चे लापता, एक का शव तालाब से बरामद

इसके बाद एसओ ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए जांच पड़ताल में जुटी है. बताया जा रहा है कि शिवेंद्र पुत्र संतोष सिंह अपने घर से चालीस हजार रुपये नगद लेकर निकला है. एक दिन पहले सोमवार को कसया शहर के वीर सावरकर नगर मुहल्ला निवासी 12 वर्षीय अभिषेक निषाद भी अपने घर से अचानक गायब हो गया. अभी तक उसकी भी कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली है. इधर तीनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह का कहना है कि दो बच्चों की गायब होने की सूचना मिली है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जल्द ही बच्चों को बरामद किया जायेगा.

यह भी पढ़े-उन्नाव में तीन बच्चों के लापता होने का मामला, गंगा से एक का शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details