उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य व बसपा उम्मीदवार इलियास सहित दो सौ समर्थकों पर मुकदमा - एसआई मंगेश मिश्र

कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा में चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन न करने पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य और बसपा उम्मीदवार पर बिना अनुमति बाइक रैली निकालने व सभा करने के आरोप में उड़न दस्ता ने कार्रवाई की है.

Kushinagar latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP Election 2022 live  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  SP candidate Swami Prasad Maurya  Swami Prasad Maurya  सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य  स्वामी प्रसाद मौर्य  बसपा उम्मीदवार इलियास  BSP candidate Ilyas  Two hundred supporters  कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा  आचार संहिता उल्लंघन  बिना अनुमति बाइक रैली  कोरोना प्रोटोकाल का पालन  प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा  प्रभारी निरंजन कुमार  बसपा उम्मीदवार मु. इलियास  पुलिस प्रेक्षक बी. रमेश  एसआई मंगेश मिश्र  UP Assembly Election 2022
Kushinagar latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP Election 2022 live यूपी विधानसभा चुनाव 2022 SP candidate Swami Prasad Maurya Swami Prasad Maurya सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा उम्मीदवार इलियास BSP candidate Ilyas Two hundred supporters कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा आचार संहिता उल्लंघन बिना अनुमति बाइक रैली कोरोना प्रोटोकाल का पालन प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा प्रभारी निरंजन कुमार बसपा उम्मीदवार मु. इलियास पुलिस प्रेक्षक बी. रमेश एसआई मंगेश मिश्र UP Assembly Election 2022

By

Published : Feb 13, 2022, 8:48 AM IST

कुशीनगर:उड़नदस्ता टीम ने फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य व बसपा प्रत्याशी मु. इलियास अंसारी समेत उनके दो सौ अज्ञात समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. बिना अनुमति के बाइक रैली निकालने व सभा करने पर उड़नदस्ता टीम ने यह कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य बिना अनुमति के पिपरा कनक में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसभा कर रहे थे. इसमें कोई भी शख्स कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहा था.

वहीं, इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची उड़नदस्ता टीम व प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा ने जनसभा की अनुमति मांगी तो कोई अनुमति से संबंधित कागजात उनके पास नहीं थे. बाद में उड़नदस्ता टीम के प्रभारी निरंजन कुमार की तहरीर पर स्वामी प्रसाद मौर्य सहित करीब सौ अज्ञात समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

बसपा उम्मीदवार इलियास

इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: चुनाव आयोग ने प्रचार और रैलियों के लिए दी ढील... पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

वहीं, दूसरी ओर बसपा उम्मीदवार मु. इलियास ने अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली थी, जो गुरवालिया, करमैनी, फाजिलनगर होते हुए पिपराकनक आदि जगहों से गुजर रही थी. फाजिलनगर विधानसभा के उड़नदस्ता के प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने इलियास सहित उनके सौ अज्ञात समर्थकों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सपा व बसपा के प्रत्याशियों सहित उनके अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य

इधर, पटहेरवा थाने पर पुलिस प्रेक्षक बी. रमेश पहुंचे और चुनाव प्रकिया में लगी सभी टीमों को गतिशील रहते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही बूथों की स्थिति व अन्य जानकारियां भी लीं. उन्होंने निर्देश दिया कि अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाए. शांतिभंग की आशंका वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस दौरान पटहेरवा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह, एसआई मंगेश मिश्र आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details