कुशीनगर:यातायात विभाग के जागरूकता अभियान और यातायात नियमों में कड़ाई के बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है. जिले में सोमवार को तीन सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं से बोले सीएम योगी- 2022 का चुनाव होगा मीडिया युद्ध, इसको जमकर लड़ें और जीतें
पहली दुर्घटना तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरिया घाघी पुल के पास सोमवार को दोपहर में हुई, जिसमें कसया थाना क्षेत्र के सिसई निवासी मोहन कुशवाहा अपनी मोटर साइकिल से जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से वो गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए. इनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज डिफेंस कॉरीडोर और राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास
दूसरी दुर्घटना मधुरिया चौहान पट्टी गांव के पास हुई, जिसमें पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव कोटवा कर्जा ही निवासी अजय प्रसाद देर शाम मोटरसाइकिल से अपनी मां लालमती देवी और अपनी मौसी मालती देवी को साथ लेकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी एक दूसरी मोटरसाइकिल ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, जानलेवा हमले के केस में जमानतदारों ने वापस ली जमानत
तीसरी दुर्घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित पटेरा गांव के पास हुई. यहां दो जहां मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में एक महिला भी घायल हो गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को जिले में हुए मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में ये बात सामने आई कि मोटर साइकिल सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. लोगों का कहना है कि दोनों युवकों की जान बच सकती थी, अगर उन्होंने हलमेट पहना होता.