कुशीनगर: जिले में हाटा कोतवाली की सुकरौली स्थित धर्म कांटा के सामने एनएच-28 पर रात 9 बजे गोरखपुर से कुशीनगर की तरफ तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने स्कूटी पर सवार दो युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई.
गोरखपुर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने स्कूटी में मारी टक्कर
हाटा कोतवाली के सुकरौली स्थित धर्मकांटा के सामने हाइवे के उत्तरी लेन पर गुरुवार की शाम लगभग 9 बजे गोरखपुर से हाटा की तरफ तेज गति से जा रही सफेद रंग की कार ने सामने चल रही स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से स्कूटी सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.