उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, स्वर्ण व्यवसायी को मारी थी गोली - कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूटने के प्रयास में वांछित चल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2020, 5:42 AM IST

कुशीनगर: जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. रामकोला थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट के प्रयास के मामले में दोनों बदमाश वांछित थे. पकड़े गए दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ के बाद पुलिस अपने वाहन से घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है.

बीती 6 अगस्त को लक्ष्मीगंज बाजार से अपने घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया था. व्यापारी ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. इलाज के दौरान 4 दिन बाद व्यापारी की मौत हो गयी थी. पुलिस ने एक स्थानीय बदमाश को तो पकड़ लिया था, लेकिन बाहरी क्षेत्र के दो बदमाश फरार चल रहे थे.

जानकारी के मुताबिक रामकोला थाना क्षेत्र के सेंखुई मिश्र गांव के पास बड़ी नहर के रास्ते मोटरसाइकिल से निकल रहे तीन बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली. इसी सूचना पर पुलिस ने जब दोनों तरफ से घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी और एक भागने में सफल रहा. घायल बदमाशों को बिना किसी देरी के पुलिस वाहन से ही जिला अस्पताल लाया गया. दोनों की पहचान रामकोला स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड से जुड़ी बताई जा रही है. एक बदमाश बिहार का तो दूसरा जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया गया है. पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने ईटीवी भारत से मोबाइल पर हुई बातचीत में घटनाक्रम की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details