कुशीनगर:जनपद के सिधुआं मिश्रौली गांव निवासी दो होनहार भाइयों का चयन टीवी चैनल के मशहूर शो 'सारे-गामा-पा' के लिए हो गया है. 16 अक्टूबर से इनका कार्यक्रम टेलीकास्ट होगा. कार्यक्रम रिकॉर्ड कराने के लिए इन्हें 11 अक्टूबर को मुंबई बुलाया गया है. पडरौना के मलिक घराने से ताल्लुक रखने वाले दोनों भाई वाराणसी के राजन-साजन को अपना गुरु मानते हैं. दोनों की इस शानदार उपलब्धि पर पडरौना नगरपालिका के अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने उन्हें गुरुवार को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
सिधुआं मिश्रौली गांव निवासी किशन प्रकाश और ऋषभ प्रकाश ने पिता राजेश मिश्र मलिक के स्वर्गवासी हो जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी. पडरौना मलिक घराने से ताल्लुक रखने वाले दोनों होनहार अपनी माता संगीता मिश्र मलिक और बहन के साथ बिहार के छपरा स्थित अपने ननिहाल चले गए. नाना रामप्रकाश मिश्र की देख-रेख में सुर साधना जारी रखी. राजन-साजन को गुरु मानने वाले दोनों सुर साधकों ने प्रकाश बंधु के नाम से गायन जारी रखा.