कुशीनगर:उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पशु तस्करों ने गाड़ी रोकने पर सिपाही धर्मबीर यादव को रौंद दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मृतक सिपाही का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद मृतक के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया. जहां पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एसपी ने मृतक को कंधा दिया और मृत सिपाही के परिजनों को ढाढस बधाया. उन्होंने संकट के इस घड़ी में हर कदम उनके परिवार के साथ होने का भरोसा दिलाया.
हादसे में मृत सिपाही धर्मबीर यादव संत कबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के निवासी थे. 2005 बैच के सिपाही थे. विभागीय प्रमोशन पाने के बाद हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे. हादसे की सूचना पर धर्मबीर के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने अफसरों के साथ शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना जताई और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
एसपी बोले परिवार के बहादुर सदस्य को खोया
एसपी ने घटना को बेहद दुखद करार देते हुए कहा है दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हमने परिवार के बहादुर सदस्य को खो दिया है. मृत सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में मरणोपरांत सम्मान के लिए लाया गया। पुलिस लाइन में मृतक धर्मबीर यादव को श्रद्धांजलि दी गई.