कुशीनगर: 'एक वृक्ष दस पुत्र समान', इस स्लोगन को वास्तविक रूप से चरितार्थ कर रहे हैं जिले के मठिया धीर गांव के रहने वाले जितेन्द्र यादव. जितेंद्र अपने घर के आंगन में बनी छोटी सी पौधशाला में लावारिस पौधों की सेवा करके उन्हें वृक्ष का रूप देने का काम करते हैं. इसके बाद इनकी टीम द्वारा दस से पन्द्रह फुट के इन वृक्षों को ऐसे स्थानों पर स्थापित किया जाता है, जहां आमजन इसका लाभ उठा सकें. वर्ष 1985 से शुरू हुए इस कार्य मे जितेन्द्र की टीम ने अब तक 18 हजार से अधिक वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठी पहल की है.
ईटीवी भारत ने वृक्ष मित्र जितेन्द्र यादव से की खास बातचीत. वृक्ष मित्र के नाम से जानें जाते हैं जितेंद्र
जिले के रामकोला कस्बे के निकट मठिया धीर गांव के रहने वाले जितेन्द्र यादव को लोग अब वृक्ष मित्र के नाम से ही जानते हैं. जितेन्द्र ने हाईस्कूल की शिक्षा के दौरान अपने एक शिक्षक की प्रेरणा से पर्यावरण सरंक्षण के लिए 1985 मे काम करना प्रारंभ किया था.
34 साल से लावारिस पौधों की सेवा कर रहे हैं जितेन्द्र यादव
गरीबी के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए अकेले लावारिस पौधों को घर लाकर उसकी सेवा और फिर उसे किसी सार्वजनिक स्थान पर रोपित करते थे. इस अभियान के 34 साल में जितेन्द्र यादव के साथ निःस्वार्थ व सेवा भाव से काम करने वाले नौजवानों की एक टीम आ खड़ी हुई है. 25-30 युवकों की यह टीम अब पौधरोपण नहीं बल्कि पौधों को अपने आंगन मे बड़ाकर उसे वृक्ष का रूप देकर सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों के सहयोग से लगाने का काम करती है.
पर्यावरण संरक्षण के लिए किया निःस्वार्थ भाव से काम
पर्यावरण संरक्षण के लिए निःस्वार्थ भाव से अपने काम को अंजाम देने वाले जितेन्द्र यादव की पहचान ग्रामीण इलाके से अब बाहर शहर तक निकलने लगी है. जितेन्द्र के सेवा भाव को देखते हुए अब लोगों ने उन्हें वृक्ष मित्र कहकर बुलाना शुरू कर दिया है. समाज में अभी भी कुछे ऐसे लोग हैं जो पर्दे के पीछे रहकर ही समाज हित में अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं.
हर गांव मे 150-200 नौजवान हैं. यदि महीने में एक पेड़ लगाने और उसे संरक्षित करने का संकल्प ले लें तो धरा का हर भाग हरा हो सकता है. ये अत्यन्त जरूरी कार्य भी है, क्योंकि आगे आने वाले दिनों में बड़ा संकट हम लोगों के सामने पर्यावरण को लेकर ही होने वाला है.
-जितेन्द्र यादव, पर्यावरण प्रेमी