कुशीनगर: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में मेहड़ा पुल के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो बदमाशों ने बुधवार की देर शाम तीन युवकों पर फायर झोंक कर घायल कर दिया. गोली की आवाज सुनकर दौड़े लोगों ने भागते दो मनबढ़ युवकों में से एक को पकड़ लिया और भीड़ के बीच से गुस्साए लोगों ने उसे पीट कर अधमरा कर दिया. पुलिस ने घटनाक्रम को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया है.
आपसी विवाद में तीन युवकों पर फायरिंग, हमलावर को पकड़कर भीड़ ने पीटा - कुशीनगर में फायरिंग
22:48 January 27
मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, कप्तानगंज थाना क्षेत्र में मेहड़ा पुल के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो मनबढ़ बदमाश युवकों ने तीन युवकों आदित्य मिश्रा, आयुष्मान प्रताप सिंह और अनीष कुशवाहा पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोली की चपेट में आने से तीनों घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय सीएचसी भेजा गया. फिर वहां से सभी को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
वहीं घटना को अंजाम देकर भागते समय एक आरोपी राहुल पासवान निवासी वार्ड न. 07 कस्बा कप्तानगंज को स्थानीय लोंगों ने पकड़ लिया. राहुल को पकड़कर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसकी बिगड़ती हालत देखकर डाक्टरों ने उसे भी पुलिस हिरासत में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है. दूसरे आरोपी गोपाल दुबे की तलाश की जा रही है.
एसपी विनोद कुमार सिंह ने मीडिया सेल पर जारी अपने वीडियो में बताया कि पुलिस ने जांच में स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. घटना के पीछे एक आरोपी की बहन से एक घायल युवक के प्रेम प्रसंग की बात प्रथम दृष्टया सामने आयी है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गहनता पूर्वक छानबीन की जा रही है. घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.