कुशीनगर. जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजूक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सभी घायलों का हालचाल जाना.
पहली घटना
रविवार दोपहर गोपालपुर थाना क्षेत्र के करवतही निवासी मोनम अंसारी अपने साथी के साथ कस्बा से समउर की तरफ जा रहा था. तभी हरिहरपुर के सामने एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए. उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत
दूसरी घटना
फोरलेन पर कौवापट्टी पेट्रोल पंप के पास बस और कंटेनर में जोरदार भींड़त हो गई. इस घटना में बरोली बिहार निवासी कुलदीप, बबलू, विनोद कुमार, प्रभावती, विशाल कुमार, अनीस, शत्रुघ्न, सोनू कुमार के साथ ही एसएसबी के इंस्पेक्टर राकेश कुमार प्रसाद घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर हड़कंप मच गया. वहां मौजूदा लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
तीसरी घटना
तमकुहीराज की ओर से बिहार की तरफ जा रहे धौरहरा मेला थाना कटेया निवासी कमलेश को फोरलेन पर पुराने सेल टेक्स बैरियर के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, चिकित्साधिकारी डॉ. आरके गुप्ता और दिग्विजय राय के मुताबिक सभी गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया गया है जबकि बाइक हादसे का शिकार हुए व्यक्ति की मौत हो गई और दो की हालत नाजूक है. उधर, घटना की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी डॉ. छेदीलाल सोनकर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जानने के साथ ही सभी घायलों के बेहतर इलाज के दिशा निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप