उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन ने दी इंजीनियर भाई को मुखाग्नि, आनंद की मौत के लिए उकसाने के आरोप में 3 गिरफ्तार

हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली ब्लॉक में तैनात एक ग्राम सचिव के पति को विडियो बनाकर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपने इंजीनियर भाई को जब बहन ने दी मुखाग्नि तो सबकी आंखें नम हो गईं.

etv bharat
बहन ने दी इंजीनियर भाई को मुखाग्नि

By

Published : May 24, 2022, 10:19 PM IST

कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली ब्लॉक में तैनात एक ग्राम सचिव के पति को विडियो बनाकर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह कार्रवाई मृतक के बहन की ओर से दी गयी नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा की है जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. अपने इंजीनियर भाई को जब बहन ने दी मुखाग्नि तो सबकी आंखें नम हो गईं.

बहन ने दी इंजीनियर भाई को मुखाग्नि

कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गंभीरपुर निवासी मृतक आनंद सिंह पेशे से मर्चेंट नेवी में इंजीनियर था. अमेरिका में तैनात आनंद को घर आये अभी कुछ ही दिन हुआ था. रविवार की रात फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया. मरने से पहले आनंद ने वीडियो जारी कर पत्नी और उसके ससुराल वालों पर लालची व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर वीडियो घर वालों के पास भेज दिया था.

इसे भी पढ़ेंःUP विधानसभा सत्र: सीएम योगी ने कहा-अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी, अखिलेश ने किया ये पलटवार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसका अंतिम संस्कार कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सेमरा घाट पर हुआ. पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी. भाई ही परिवार का आखिरी सहारा था. बहन अमला ने कहा कि भाई के जाने के बाद गांव के लोगों ने साथ दिया पर पट्टीदारों ने साथ छोड़ दिया. इसलिए उसने अपने भाई आनंद की बहन और परिवार का बेटा बनकर मुखाग्नि दिया है.

मृत इंजीनियर आनंद की पत्नी नीलम सिंह सुकरौली ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थी. किराए के मकान में रह रही थी. मृतक आनंद भी पत्नी के साथ रह रहा था. इस पर मृतक की बहन ने चरित्रहीन होने का आरोप लगाया. इसके अलावा आत्महत्या करने के लिए उकसाने वालों का भी नाम लिया है. मृतक की बहन अमला सिंह की तहरीर पर पत्नी नीलम सिंह, साले अंगद सिंह, ससुर जीतन सिंह, कुशीनगर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन पप्पू मद्धेशिया, अमडीहा के पूर्व प्रधान गोविंद सिंह, विमला, सोनी, राम सुरेश शाही और नंहे शाही सहित दस लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया.

इस मामले में हाटा कोतवाली पुलिस दबिस देकर आत्महत्या के उकसाने के मामले में मंगलवार को साले अंगद सिंह, ससुर जीतन सिंह और एक महिला निवासी बरठा खोडहां थाना रामकोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय ने बताया कि मृतक आनंद को आत्महत्या के लिए उकसाने में दस लोग नामजद है. मंगलवार को तीन की गिरफ्तारी हुई है. अन्य की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details