कुशीनगर: जिले के हाटा नगर के इंदिरानगर वार्ड के एक युवक का गुरुवार की रात अपहरण करने और 20 लाख रुपये फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि युवक दोस्तों के साथ दावत खाने के लिए निकला था.
हाटानगर के वार्ड नंबर 25 इंदिरा नगर निवासी नारद गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका लड़का गोरखपुर में एक पैरामेडिकल कॉलेज से पैथोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है. लॉकडाउन के कारण इस समय घर पर ही रहता था. गुरुवार को शाम उनके घर पर दो मोटरसाइकिल से तीन लोग आए और कहा कि कप्तानगंज चौराहे के पास शारदा हास्पिटल के बगल में दावत पर चलना है. संदीप ने अपनी बहन को बताया कि अजीत के वहां दावत है. रात में करीब 9 बजे पिता के मोबाइल पर फोन आया कि आपके लड़के का अपहरण हो गया है. बीस लाख रुपये भेजवा दो.