कुशीनगर :हनुमानगंज थानाक्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में लोगों ने एक चोर की खंभे से बांधकर पिटाई की. आरोप है कि चोर नकदी, गहने और कुछ सामानों को चुरा कर भाग रहा था. पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा हैं.
नगरपंचायत छितौनी के पथलहवा टोला निवासी रूदल प्रसाद के घर मे शनिवार कि रात चोरी करके भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले खंभे से बांध दिया. फिर जनकर उसकी पहले धुनाई की. इसके बाद 112 को सूचना देकर पुलिस को सौंप दिया. हनुमानगंज इलाके में एक चोर गिरोह कुछ दिनों से सक्रिय था जो लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. क्षेत्रीय पुलिस इस गिरोह को पकड़ना चाहती पर सफलता नहीं मिल रही थी, लेकिन शनिवार की रात ग्रमीणों ने एक युवक को चोरी कर छत से कूद भागते हुए पकड़ लिया और तहरीर के साथ पुलिस को सौंप दिया.पथलहवा गाव की रहने वाली किशोरी देवी पत्नी रूदल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके परिवार के लोग भोजन करने के बाद घर मे सोये हुए थे. देर रात पास के गांव बैरा टोला निवासी एक युवक हमारे घर में घुसकर 45 हजार रुपये नकद, गहने और कलाई घड़ी चोरी कर छत पर चढ़ गया और कूदने की फिराक में था. इसी दौरान घर के बगल के रहने वाले सुरेंद्र ने उसे देख लिया और शोर मचाया, जिसपर घर और पड़ोस के सभी लोग जग गए और पकड़ने का प्रयास किया. आरोपी छत से कूदकर भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया.आरोपी युवक को पकड़कर लोगों ने खंभे से बांध जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंपते दिया. मामले पर एसएचओ हनुमानगंज ने बताया कि मामले में तहरीर मिली हैं और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.