कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक थोक फल व्यवसायी के यहां 20 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. दुकान में मजदूरी करने वाले दो युवकों ने गल्ले से एक हफ्ते में 20 लाख रुपये की चोरी की.
दुकानदार महेन्द्र ने बताया कि उसे चोरी का पता तब चला जब एक दिन उसे हिसाब में पैसे कम लगे. गल्ले से पैसे चोरी होने के शक पर उसने सीसीटीवी चेक किया तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि, उसकी दुकान में मजदूरी करने वाला युवक अपने एक साथी के साथ गल्ले से चोरी करते हुए दिखा. इसके बाद दुकानदार ने बीते दिनों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए तो पता चला कि उन्होंने महज 7 दिन में ही गल्ले से 13 बार चोरी की. इसके बाद जब दुकानदार ने बीते दिनों का हिसाब-किताब चेक किया तो गल्ले से 20 लाख रुपये गायब होने का अनुमान लगा. दुकानदार ने चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. कहा जा रहा है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने और खुद के शौक को पूरा करने के लिए यह चोरी कर रहा था.
महेन्द्र ने बताया कि उसकी नौरंगिया के पचपेड़वा में खुशी फ्रूट सेंटर एन्ड सप्लायर नाम से फलों के थोक विक्रेता की दुकान है. उसके यहां लगभग 5 से 6 लेबर रोज काम करते हैं. आठ महीने पहले एक परिचित लड़का उसके पास काम करने आया था. जिसे उसने अपने यहां काम पर रख लिया. इसके बाद वह धीरे-धीरे गल्ले से पैसे चुराने लगा.