कुशीनगर:जिले के कसया कस्बे परसौनी मुकुंदहा गांव में शुक्रवार सुबह एक छात्रा के अपहरण से सनसनी फैल गई. छात्रा जूनियर हाईस्कूल की कक्षा आठ की छात्रा है. अपहरण का आरोप स्कूल के शिक्षक पर लगा है. वहीं स्कूल प्रबंधन भी अपनी सफाई में जुटा है. पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
कुशीनगर: शिक्षक ने किया छात्रा का अपहरण, मुकदमा दर्ज
यूपी के कुशीनगर जिले में एक छात्रा के अपहरण से सनसनी फैल गई. अपहरण का आरोप स्कूल के शिक्षक पर लगा है. फरार चल रहे शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आर.जी पब्लिक स्कूल.
स्कूल के अध्यापक ने किया छात्रा का अपहरण
- मामला कसया कस्बे के परसौनी मुकुंदहा गांव में चल रहे जूनियर हाईस्कूल का है.
- छात्रा इसी स्कूल के कक्षा आठ की छात्रा है.
- शुक्रवार की सुबह छात्रा स्कूल के लिए निकली थी.
- अपहरण का आरोप स्कूल के शिक्षक पर लगा है.
- पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कल ही घटनाक्रम के बाद सूचना संज्ञान में आई. परिजन मुकदमा दर्ज नहीं करना चाहते थे, लेकिन गवई राजनीति में दिए गए तहरीर के अनुसार पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है.
-अनिल राव, प्रबंधक आर.जी पब्लिक स्कूल