कुशीनगर: जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में हत्या के अभियुक्त को पुलिस टीम की मौजूदगी में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डालने की घटना में थानाध्यक्ष तरयासुजान हरेन्द्र मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि मामले से जुड़ी सबसे पहले खबर ईटीवी भारत ने आम लोगों तक पहुंचाई थी.
कुशीनगर : मॉब लिंचिंग के मामले में तरयासुजान थानाध्यक्ष निलंबित - थानाध्यक्ष तरयासुजान हरेन्द्र मिश्रा निलंबित
यूपी के कुशीनगर में एक आरोपी को पुलिस टीम की मौजूदगी में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार देने के मामले में थानाध्यक्ष तरयासुजान हरेन्द्र मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है. जारी प्रेस नोट के मुताबिक मौके पर मौजूद रहे अन्य पुलिस बल के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है.
बता दें कि जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा निवासी एक शिक्षक सुधीर उर्फ गुड्डू की हत्या कर दी गयी थी. सुबह के वक्त शिक्षक सुधीर के दरवाजे पर अतिथि बनकर पहुंचे एक बदमाश ने नाम पूछने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद भागने की कोशिश कर रहे बदमाश को पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने घेरकर लाठी डण्डों से पीट-पीटकर मार डाला था.
इस मामले में पुलिस द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है. घटना की छानबीन करते समय एक नया वीडियो प्रकाश में आया है. वीडियो में स्पष्ट हो रहा है कि प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लेने के बावजूद उसे बचा नहीं सके. इसी के चलते उन्हें उत्तरदायी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. प्रेस नोट में ही मौके पर मौजूद रहे अन्य पुलिस बल के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है.