कुशीनगर:उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां चोरी के शक में मंदबुद्धि युवक की खंबे से बांध कर बुरी तरह पिटाई ग्रामीणों ने कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जनपद के तमकुहीराज थानाक्षेत्र के एक गांव के मंदबुद्धि युवक की दूसरे गांव के लोगों ने चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित युवक को खंभे से बाधंकर त्वचा में खुजली करने वाले पत्तों का लेप लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि वीडियो 23 अक्टूबर का बताया जा रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और लापता युवक की तलाश की मांग की है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से अब तक युवक अपने घर नहीं पहुंचा है.
तमकुहीराज थानाक्षेत्र के खुदरा गांव के लोगों ने बताया कि पीड़ित युवक मंदबुद्धि है. उसके ऊपर बगल के गांव गोडयिता के कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगाया और खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं आरोपी मंदबुद्धि पीड़ित के शरीर पर खुजली करनेवाले पत्तों का लेप भी लगाया. इस दौरान पीड़ित जलन से कराहा रहा था. मौके पर खड़े लोग हंस रहे थे.