उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: दो महीने से नहीं मिला वेतन, सफाई कर्मियों ने शुरू की हड़ताल - नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या मिश्रा

यूपी के कुशीनगर में दो महीने से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या मिश्रा और अधिशासी अधिकारी आभा गुप्ता एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए.

कुशीनगर समाचार.
प्रदर्शन.

By

Published : Jun 12, 2020, 6:09 PM IST

कुशीनगर: जनपद में कप्तानगंज नगर पंचायत में दो महीने से वेतन न मिलने के कारण सफाईकर्मी काफी परेशान हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या मिश्रा और अधिशासी अधिकारी आभा गुप्ता के बीच छिड़ी जंग के बीच शुक्रवार को कार्यालय परिसर में नाराज सफाई कर्मियों ने तनख्वाह देने की मांग को लेकर धरना दिया. इस दौरान पंचायत अध्यक्ष और अधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखे.

कुशीनगर: दो महीने से नहीं मिला वेतन, सफाई कर्मियों ने शुरू की हड़ताल

कोरोना महामारी के बीच कप्तानगंज नगर क्षेत्र में सफाई कर्मियों को पिछले दो महीने का वेतन नहीं मिला है. शुक्रवार को इस संबंध में नाराज सफाई कर्मियों ने कार्यालय परिसर में धरना दिया. साथ ही उन्होंने अपनी बात मीडिया के सामने रखी. सफाई कर्मी संघ के नेता महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस विपरीत परिस्थिति में भी सभी कर्मचारी अपने काम मे लगे हुए हैं. बजट भी है, लेकिन अधिकारी और अध्यक्ष अपने बीच की लड़ाई में हम पिस रहे हैं.

नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या मिश्रा और अधिशाषी अधिकारी आभा गुप्ता से बात की गई तो दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगान लगे. दोनों के बीच तालमेल का अभाव भी दिखा. जिलाधिकारी ने इस प्रकरण का संज्ञान लिया है. इसलिए जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details