कुशीनगर: जिले के कसया नगर के एक होटल परिसर में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के दो दिवसीय प्रदेशिक सम्मेलन के अंतिम दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा को विधानसभा में 350 सीटें जीताकर सरकार बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पार्टी के जनमोर्चा से जुड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार, भाजपा में आस्था व विश्वास व्यक्त किया और कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की. इस दौरान उन लोगों ने जनजाति आयोग बनाने और जन जातीय समूहों का विकास कराने की मांग की.
स्वतन्त्र देव सिंह ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा सम्मेलन में बीजेपी को 350 सीटें जीताने का लिया संकल्प - 2022 विधानसभा चुनाव
यूपी के कुशीनगर में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के दो दिवसीय प्रदेशिक सम्मेलन के अंतिम दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह पहुंचे. वहां उन्होंने आदिवासियों के अनादि काल से प्रकृति से जुड़ाव की चर्चा की.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आदिवासियों के अनादि काल से प्रकृति से जुड़ाव की चर्चा की. उन्होंने कहा कि जनजातीय वीरों ने देश के लिए त्याग और बलिदान दिया. स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व की सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि आदि समय से देश में रहने वाली यह जाति षड़यंत्र की शिकार रही है और हर तरह से पीड़ित रही है. मोदी जी के नेतृत्व में जनजातीय समाज का सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक विकास हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल के बलिदान को याद करते हुए कहा उनके अंत्योदय के सपनों को भाजपा साकार कर रही है. अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में अलग जनजाति मंत्रालय बनाकर इस समुदाय का विकास किया गया. केंद्र और प्रदेश सरकार ने आदिवासी, वनटांगिया को जल, जंगल और जमीन का हक दिया. 40 लोगों को मतदान का अधिकार दिया. उन्होंने कहा 9 राज्यों में वनवासियों के लिए मंत्रालय खुले हैं. विपक्षियों की आलोचना करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारत माता की जय और वन्दे मातरम बोलना क्या साम्प्रदायिक है. उन्होंने राष्ट्रीयता का निर्माण करने और मोदी जी जैसा कार्यकर्ता बनने का आह्वान किया.