उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पास नीति-रणनीति दोनों का अभाव: स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नव गठित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

swami prasad maurya targated congress.
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.

By

Published : Mar 15, 2020, 11:11 PM IST

कुशीनगर: जिले में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नवगठित जिला इकाई के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ा राजनीतिक जमावड़ा देखने को मिला. पूर्व सांसद और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा और प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब न नेतृत्व है और न ही नीति है.

मीडिया से बात करते मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.
जिले के पड़रौना में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नव गठित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा और प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री व पड़रौना सदर सीट से विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-इटली से हनीमून मनाकर लौटी कोरोना पॉजिटिव महिला को छिपाने की कोशिश, FIR दर्ज

अपने भाषण में व्यापारी नेता व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मंडी शुल्क के कारण व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, इसे अविलम्ब बंद किया जाए.

व्यापारियों के विशेष बुलावे पर कार्यक्रम में आए सरकार के मंत्री व क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने व्यापारी नेता श्याम बिहारी मिश्र से कहा कि आपका कद बहुत बड़ा है. आपकी बातों का आदर करते हुए आप सभी की मांगों को मैं सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा.

कार्यक्रम में श्री मौर्य ने बिल्कुल ही गैर राजनीतिक भाषण दिया, लेकिन बाहर निकलने पर मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से भाजपा को निश्चित ही मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की स्थिति पर कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के पास अब नीति है और न ही रणनीति.

ABOUT THE AUTHOR

...view details