कुशीनगर: कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की लगातार हो रही जांच को लेकर जिले से लेकर प्रदेश शासन स्तर तक लगातार निगरानी हो रही है. प्रतिदिन के आंकड़े जारी हो रहे हैं, लेकिन कुशीनगर जिले के तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए गए सैंपलों को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. सूचना के मुताबिक, जुलाई के मध्य से अब तक के लिए गए सारे सैंपल सीएचसी के एक कमरे में धूल फांकते मिले हैं. कई दिनों से मिल रही इस सूचना की प्रमाणिकता जांचने के बाद हमारी पहल पर जिला प्रशासन ने मामले को अपनी जांच में सही पाया.
कोविड-19 के चल रहे व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम के साथ संदिग्ध मरीजों और उनसे संपर्क में आए लोगों की जांच का काम लगातार जारी है. संभावित तीसरी लहर को लेकर भी पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश शासन स्तर से जारी हो रहे हैं. जिलाधिकारी एस राजलिंगम पूरी गम्भीरता के साथ लगभग प्रतिदिन कोविड से जुड़े हर बिंदु की समीक्षा और उसके सापेक्ष दिशा-निर्देश जारी करते नजर आते हैं, लेकिन विभाग में क्या कुछ हो रहा है, यह इस मामले की पड़ताल में सामने आया है.
संदिग्ध मरीजों के सैंपल कमरे में मिले बंद नियमों का कड़ाई के साथ पालन करने के जारी विभागीय दिशा-निर्देशों की हवा कैसे निकाली जाती है, इसका जीता-जागता नमूना तमकुहीराज तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला. यहां कोविड-19 को लेकर बरती गई लापरवाही का आलम यह है कि बीते जुलाई महीने की 14 तारीख से लेकर वर्तमान तक प्रतिदिन लिए गए संदिग्ध कोविड मरीजों के सैंपल केंद्र के कक्ष संख्या तीन में भरे पड़े मिले. सूत्रों ने जो फोटो वहां से भेजी है, उसके अनुसार सैंपलों के डिब्बों को पीली पॉलिथील में रखकर जमीन पर रखा गया है तो वहीं बगल में ही कुछ सैंपल फ्रिज के किनारे दीवाल से निकले बरजे पर रखे हैं. क्षेत्र में काम कर रहे दो आरआरटी टीम और सीएचसी के मुख्य केंद्र पर मरीजों से सैंपल तो लिए गए, लेकिन केंद्र प्रभारी ने सैंपलों को जांच केंद्र तक भेजने की जरूरत ही नहीं समझी.
संदिग्ध मरीजों के सैंपल कमरे में मिले बंद पढ़ें:कोरोना के 20 नए मरीज मिले, 250 ऑक्सीजन प्लांट शुरू
विषय की गम्भीरता को देखते हुए हमारी टीम ने इस संबंध में गुरुवार को डीएम एस राजलिंगम से बात की. उन्होंने मामले को गम्भीर बताते हुए संबंधित साक्ष्य भेजने को कहा. साक्ष्य की प्राप्ति के साथ ही उन्होंने जिले के नवागत सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया को मौके की जांच के निर्देश दिए. सीएमओ ने सीएचसी पहुंचकर जांच की तो सूचना सही मिली.