उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: ज्वलनशील पदार्थ लेकर न्यायलय परिसर में घुसा संदिग्ध, वकीलों में रोष - kushinagar police

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक संदिग्ध व्यक्ति को ज्वलनशील पदार्थ के साथ वकीलों ने पकड़ लिया. वहीं पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ज्वलनशील पदार्थ के साथ संदिग्ध गिरफ्तार.

By

Published : Aug 3, 2019, 11:19 PM IST

कुशीनगर: जिले के जिला जज व सत्र न्यायालय परिसर में शनिवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई. एक संदिग्ध व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ के साथ पकड़ा गया. जब संदिग्ध व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ को आसपास के लोगों के ऊपर फेंकने का प्रयास किया, जिससे दो वकील चपेट में भी आ गए. वहीं मौके पर मौजूद वकीलों ने संदिग्ध को पकड़ लिया.

ज्वलनशील पदार्थ के साथ संदिग्ध गिरफ्तार.

पूछताछ में जुटी पुलिस-

  • जिला जज व सत्र न्यायालय परिसर में शनिवार को एक संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने की बात को लेकर अफरा-तफरी मच गई.
  • ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आए अधिवक्ता आदित्य तिवारी ने बताया कि वो जज साहब के ऊपर उस चीज को फेंकना चाहता था.
  • आरोप है कि उसने वकीलों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया.
  • घटनाक्रम से प्रभावित वकील देवेश पांडेय ने बताया कि उस पदार्थ के प्रभाव से सांस लेने में उन्हें दिक्कत हुई.
  • वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

महज चार दिन पहले पुलिस के अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया था. हम सभी आश्वस्त थे कि सुरक्षा में चूक नहीं होगी, लेकिन आज इस घटना ने पूरी चौकसी की पोल खोल दी है.
-राकेश पांडेय, अध्यक्ष, बार एशोसिएशन, कुशीनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details