कुशीनगर: सेवरही चीनी मिल के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में फंदे से लटकती लाश उन्ही के क्वाटर में मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, वही मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस आवश्यक पड़ताल में जुट गई. घटना को लेकर लोगों में तरह तरह का चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.
मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के ग्राम पैना निवासी विजय बहादुर सिंह (45) सेवरही चीनी मिल में बतौर डिप्टी चीफ इंजिनियर के पद पर कार्यरत थे. जिनकी शुक्रवार को चीनी मिल के अधिकारियों के आवासीय कालोनी (बंग्ला) में संदिग्ध परिस्थितियों में उनके रिहायशी कमरे में फंदे से लटकती लाश मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया. कारखाना प्रबन्धक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह व चीनी मिल कर्मियों के अनुसार प्रत्येक दिन की भांति वह चीनी मिल में डियूटी पर गये थे. इस दौरान शुक्रवार को चीनी मिल प्रबन्ध समिति की दो शिफ्टों में होने वाली बैठक में एक शिफ्ट में दोपहर 12ः30 बजे तक मीटिंग में उपस्थित भी रहे.
लन्च के उपरांत जब वह दुसरी शिफ्ट में मीटींग में नहीं पहुंचे तो अधिकारियों ने उनके मोबाइल पर फोन मिलाना शुरू कर दिया. काफी देर तक स्विच ऑफ मिलने पर सुरक्षा गार्ड एवं चीनी मिल के कर्मी उनके आवास पर देखने के लिए भेजा गया. चीनी मिल कर्मियों द्वारा काफी आवाज लगाने पर जब कोई आवाज नहीं आयी तो दरवाजा खोल कर अन्दर जाते ही वहां का दृश्य देख स्तब्ध रह गये. डिप्टी चीफ इंजिनियर विजय बहादुर सिंह की पंखे से लटकती लाश देख उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना मिल अधिकारियों को दी गई.
छठ्ठ की छुट्टी में परिजन गए थे गांव
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई. बताया जाता है कि मृतक देवरिया जनपद के ग्राम पैना के निवासी थे, जो अपने परिवार के साथ सेवरही चीनी मिल के बंगला में रहते थे. मृतक की पत्नी श्रीमती किरण सिंह पन्द्रह वर्षीय पुत्री दीपाली व बारह वर्षीय पुत्र देवांश के साथ छट्ठ पर्व की छुट्टियों में घर गयी हैं, मृतक चार भाई है. जिनमें एक भाई बलरामपुर चीनी मिल में काम करते हैं तथा दो भाई रेडियों मेंटेनेस महाराजगंज में काम करते है. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन घटना स्थल पर नहीं पहुंच सके थे.