उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती मिली चीनी मिल के अधिकारी की लाश - फंदे से लटकती मिली लाश

कुशीनगर की सेवरही चीनी मिल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में फंदे से लटकती लाश मिली, घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. सेवरही पुलिस आवश्यक पड़ताल में जुट गई है. लाश उन्ही के क्वाटर में मिली है.

फंदे से लटकती मिली चीनी मिल के अधिकारी की लाश
फंदे से लटकती मिली चीनी मिल के अधिकारी की लाश

By

Published : Nov 13, 2021, 9:10 AM IST

कुशीनगर: सेवरही चीनी मिल के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में फंदे से लटकती लाश उन्ही के क्वाटर में मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, वही मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस आवश्यक पड़ताल में जुट गई. घटना को लेकर लोगों में तरह तरह का चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के ग्राम पैना निवासी विजय बहादुर सिंह (45) सेवरही चीनी मिल में बतौर डिप्टी चीफ इंजिनियर के पद पर कार्यरत थे. जिनकी शुक्रवार को चीनी मिल के अधिकारियों के आवासीय कालोनी (बंग्ला) में संदिग्ध परिस्थितियों में उनके रिहायशी कमरे में फंदे से लटकती लाश मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया. कारखाना प्रबन्धक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह व चीनी मिल कर्मियों के अनुसार प्रत्येक दिन की भांति वह चीनी मिल में डियूटी पर गये थे. इस दौरान शुक्रवार को चीनी मिल प्रबन्ध समिति की दो शिफ्टों में होने वाली बैठक में एक शिफ्ट में दोपहर 12ः30 बजे तक मीटिंग में उपस्थित भी रहे.

लन्च के उपरांत जब वह दुसरी शिफ्ट में मीटींग में नहीं पहुंचे तो अधिकारियों ने उनके मोबाइल पर फोन मिलाना शुरू कर दिया. काफी देर तक स्विच ऑफ मिलने पर सुरक्षा गार्ड एवं चीनी मिल के कर्मी उनके आवास पर देखने के लिए भेजा गया. चीनी मिल कर्मियों द्वारा काफी आवाज लगाने पर जब कोई आवाज नहीं आयी तो दरवाजा खोल कर अन्दर जाते ही वहां का दृश्य देख स्तब्ध रह गये. डिप्टी चीफ इंजिनियर विजय बहादुर सिंह की पंखे से लटकती लाश देख उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना मिल अधिकारियों को दी गई.

छठ्ठ की छुट्टी में परिजन गए थे गांव

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई. बताया जाता है कि मृतक देवरिया जनपद के ग्राम पैना के निवासी थे, जो अपने परिवार के साथ सेवरही चीनी मिल के बंगला में रहते थे. मृतक की पत्नी श्रीमती किरण सिंह पन्द्रह वर्षीय पुत्री दीपाली व बारह वर्षीय पुत्र देवांश के साथ छट्ठ पर्व की छुट्टियों में घर गयी हैं, मृतक चार भाई है. जिनमें एक भाई बलरामपुर चीनी मिल में काम करते हैं तथा दो भाई रेडियों मेंटेनेस महाराजगंज में काम करते है. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन घटना स्थल पर नहीं पहुंच सके थे.

यह भी पढ़ें- मुफलिसी की व्हीलचेयर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर, परिवार के लिए कर रहा पेट्रोल पंप पर नौकरी




घटना के उपरांत मौके पर पहुंचे सीओ तमकुहीराज फूलचन्द कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक सेवरही आशुतोष सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मिश्र, एसआई संदीप कुमार यादव, कांस्टेबल रोशन त्रिपाठी मयफोर्स मौके पर पहुंचे, जहां स्थलीय जायजा ले मामले की पड़ताल करते हुए मृतक के परिजनों के आगमन के प्रतिक्षा में रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details