कुशीनगर :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से भारत केमन की बात की.कुशीनगर के मुख्यालय पडरौना में एक निजी स्कूल में हुए आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को उनके सीधे प्रसारण को सुनने की व्यवस्था कराईगयी. इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा सांसद सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
कुशीनगर : सीएम योगी के 'भारत के मन की बात' कार्यक्रम में बच्चों में दिखा जोश - पीएम मोदी
पडरौना के एक निजी विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मन की बात सुनने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बच्चों ने उन्हें मन से सुना भी और बहुत कुछ समझा भी.
पडरौना के एक निजी विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मन की बात सुनने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.बच्चों ने उन्हें मन से सुना भी और बहुत कुछ समझा भी.कार्यक्रम के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि अच्छा लगा कि मुख्यमंत्री अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय हमलोगों के लिए निकाले. प्रणाली पाण्डेय ने बताया कि उन्हें सुनकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा किमैं उन्हें थैंक्स कहना चाहती हूं, उनकी बातों को सुनकर जीवन मे आगे और भी बहुत कुछ करने की प्रेरणा मिली.
वहीं विद्यालय के एक छात्र केशव जायसवाल ने बताया कि उनकी बातों को सुनने के बाद मेरे मन की बात ये है कि आगे हमलोगों के लिए मुख्यमंत्री अच्छा सोचें. बच्चों को मुख्यमंत्री के मन की बात सुनाने के इस कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा सांसद राजेश पाण्डेय अपने कई पार्टी पदाधिकारियों के साथ मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद बच्चों ने अपने मन की बात को एककार्ड पर लिखकर एक बॉक्स में डाला.