कुशीनगर: 5 सिंतबर को जहां पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है, वहीं, जनपद से कसया तहसील क्षेत्र के सोहसा स्थित जनता इंटर कॉलेज के एक छात्र की बुरी तरह पिटाई करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सोमवार को स्कूल के प्रबंधक उमेश राव ने छात्र को बेरहमी से पीटा है, जिसके चलते अन्य छात्रों में रोष हैं. उन्होंने घंटों तक हाटा टेकुआटार मार्ग पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया.
सोहसा के जनता इंटर कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि शिक्षक दिवस के दिन सुबह दस बजे स्कूल के प्रबंधक उमेश राव स्कूल गए थे. इस दौरान कुछ छात्र बाहर वाशरूम करने जा रहे थे. प्रबंधक ने छात्र को बुलाकर बाहर घुमाने का कारण पूछा तो छात्र ने कारण बताया. इसके बाद प्रबंधक छात्र को कमरे में साथ लेकर गए और उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली, जिससे छात्र बेहोश हो गया. जैसे ही ये बात स्कूल में फैली की तभी सभी छात्र-छात्राओं ने बाहर आकर सोहसा मठिया चौराहे पर सड़क जाम कर दिया. छात्र प्रबंधक के विरोध कार्रवाई की मांग करने लगे. इस दौरान छात्रो ने घंटो तक हाटा टेकुआटार मार्ग जामकर नारेबाजी कर उसे जाम कर दिया.