उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जायदाद के लालच में सौतेली बहनों ने की मासूम की हत्या - कुशीनगर की न्यूज़

कुशीनगर में मासूम संदीप के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 8 साल का संदीप पिछले 26 मई से गायब था. जिसके बाद 4 दिनों बाद उसका शव बरामद हुआ था.

सौतेली बहनों ने की थी मासूम की हत्या
सौतेली बहनों ने की थी मासूम की हत्या

By

Published : Jun 1, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 12:21 PM IST

कुशीनगरः जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र रामपुर बंगरा गांव में जायदाद के बंटवारे को लेकर मासूम संदीप की हत्या की गई. पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है. मासूम की सौतेली बहनों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मासूम संदीप पिछले 26 मई से गायब था और उसका 4 दिन बाद शव मिला था. पुलिस ने आरोपी दो सौतेली बहनों को गिरफ्तार कर लिया है.

सौतेली बहनों ने की मासूम की हत्या

लीची खाने की बात कहकर घर से निकला था मासूम

कुशीनगर के तरया सूजन थाना क्षेत्र के रामपुर बांगरा गांव में 8 साल का संदीप 26 मई को घर के पास के बगीचों में लीची खाने की बात कह कर गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. घर वालों ने काफी छानबीन की और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तरया सुजान थाने में दी. मृतक संदीप के सौतेले पिता रामनरेश खरवार के रिपोर्ट पर पुलिस ने 27 मई को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. शनिवार की देर शाम घर से महज 500 मीटर दूर झाड़-झंकाड में मासूम संदीप का शव मिला. जिसको कब्जे में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. जांच पड़ताल में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी किया. रामनरेश खरवार की पहली पत्नी के दोनों बेटियों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की बात कबूल ली.

मासूम के पिता की सड़क हादसे में हुई थी मौत

बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया के गांव जगतपुरा निवासी ललिता की शादी 12 साल पहले तरया सुजान थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बांगरा निवासी संजय चौहान से हुई थी. जिससे संदीप कुमार, किरण कुमारी और छोटी ये तीन बच्चे हुए. वहीं ललिता के पहले पति की 4 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद संजय चौहान के भाई बजरंगी चौहान से 1 साल पहले ललिता ने शादी कर ली. शादी के बाद दूसरा पति बजरंगी चौहान जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी करने राजस्थान चला गया. पति के कमाने जाने के बाद ललिता देवी 16 अप्रैल 2021 को गांव के ही रामनरेश खरवार के साथ कहीं भाग गईं. 19 अप्रैल को दोनों पति-पत्नी के रूप में गांव में आई. ललिता देवी ने अपने सास शिवकली देवी से कहा कि हमने कोर्ट मैरेज कर लिया है. इसके बाद रामनरेश खरवार के साथ रहने लगी. रामनरेश खरवार की पहली पत्नी से तीन लड़कियां और एक लड़का है. जिसकी वजह से धन में बटवारे को लेकर विवाद होता रहता था. जिसके कारण रामनरेश खरवार की दोनों बेटियों ने मिलकर मासूम संदीप की हत्या कर दी. शव को छिपाने के लिए घर से कुछ दूरी पर उगे झाड़ झंकार में फेंक दिया. शक के आधार पर पुलिस ने जब दोनों बहनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा, 2 की मौत, कई घायल

तरया सुजान थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मासूम संदीप के सौतेले बाप की बेटियां कुमारी प्रियंका खरवार और मनीषा खरवार ने संदीप की हत्या की. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details