उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: अधिकारियों की सांठगांठ से अमीरों को मिला जमीन का पट्टा, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश - कुशीनगर ताजा समाचार

यूपी के कुशीनगर जिले में भू-माफियाओं ने तहसील अधिकारियों से सांठगांठ कर जमीन को अपने नाम कराया. ईटीवी भारत के खोजबीन के बाद मामले को जब अधिकारियों के सामने रखा गया, तो क्षेत्र के एसडीएम ने जांच के बाद पट्टा निरस्त कराने की बात कही.

अमीरों को मिला जमीन का पट्टा.

By

Published : Aug 29, 2019, 2:34 PM IST

कुशीनगर:मामला जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र का है. जहां दो गांवों में भू-माफियाओं ने तहसील अधिकारियों से सांठगांठ कर गरीबों की जमीन को अपने नाम करा लिया. ईटीवी भारत के खोजबीन के बाद मामले को जब अधिकारियों के सामने रखा गया तो क्षेत्र के एसडीएम ने जांच के बाद पट्टा निरस्त कराने की बात कही.

अमीरों को मिला जमीन का पट्टा.

क्या है मामला-

  • भू-माफियाओं ने तहसील क्षेत्र के घघवा जगदीश और बभनौली दो गांवों में पट्टे की जमीन को अधिकारियों की सांठगांठ से अपने नाम करा लिया.
  • 6 महीने पहले निवर्तमान एसडीएम प्रमोद कुमार के कार्यकाल में जमीन का पट्टा कराया गया था.
  • लेखपाल ने भूमि प्रबंध समिति के अनुमोदन के बिना 21 अपात्र लोगों को दो-दो डिसमिल जमीन आवासीय पट्टे के लिए आवंटित किया.
  • तत्कालीन एसडीएम ने इस पट्टे का अनुमोदन करते हुए अपनी संस्तुति भी दी है.

इसे भी पढ़ें:-कुशीनगर: रहस्य बनती जा रही है मुसहरों की मौत

दोनों ही गांवों के मामले को संबंधित गांवों के लेखपाल को तलब कर जानकारी ली गई है. जल्द ही जांच कराकर निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी.
अरविन्द कुमार, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details