कुशीनगर:जनपद से पिता-पुत्र के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर डाली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर पिता के शव को भी बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार यानी 21 अप्रैल को कुशीनगर के खानसामा टोला निवासी शंकर सिंह पटेल. बेटे और बहु के तलाके के लिए कोर्ट जा रहे थे कि तभी परिजनों को सूचना मिली कि पटहेरवा थाने क्षेत्र के फाजिलनगर कस्बे से पिता और पुत्र का अपहरण हो गया. इसके बाद परिजन सक्रिय हुए और उन्होंने इसकी लिखित सूचना पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की थी. कुछ ही देर में बेटा घर आ गया जिस पर मृतक की पत्नी और बेटी को भाई पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया.