कुशीनगर: प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े के तार कुशीनगर तक पहुंचते दिख रहे हैं. कुछ दिनों पहले शुरू हुई एसटीएफ की जांच में पकड़े गए माफियाओं ने जो नाम बताए हैं, उनमें तीन नाम कुशीनगर जिले के भी बताए जा रहे हैं. फिलहाल इस प्रकरण पर अभी कोई स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
हाल ही में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का परिणाम घोषित हुआ था और इसकी काउंसलिंग भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन जिस दिन काउंसलिंग शुरू हुई उसी दिन न्यायालय के आदेश पर सारी प्रक्रिया को रोकते हुए जांच शुरू हो गई.
सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने जांच के शुरुआती दौर में कुछ चिन्हित लोगों को उठाया और उनके यहां से प्राप्त दस्तावेजों को खंगाला. इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कथित तौर पर इस गड़बड़ी में संलिप्त अभ्यर्थियों की एक सूची बनाई गई है. इसमें ज्यादातर नाम प्रयागराज जिले के लोगों के हैं, लेकिन कुछ एक अन्य जिलों के साथ कुशीनगर के भी तीन लोगों का नाम है.
सूचीबद्ध लोगों से जल्द पूछताछ की संभावना जताई जा रही है. इस जांच के बाबत जिले के शिक्षा विभाग या पुलिस के अधिकारी अपनी तरफ से कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि जांच प्रदेश स्तरीय है. ऐसे में यहां से कुछ बता पाना संभव नहीं है.