कुशीनगर:कसया थाना अंतर्गत कसाड़ा चौक के समीप स्कूटी सवार दंपती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल है. पति-पत्नी धनतेरस की खरीदारी करने पडरौना गए थे. लौटते समय यह हादसा हो गया. मृतक की पहचान देवरिया के तरकुलवा थानाक्षेत्र निवासी प्रदीप यादव (42) के रूप में हुई है. कन्हैया लद्दाख में हवलदार थे और छुट्टी लेकर कुछ दिन पहले ही परिजनों के साथ दीवाली मनाने आए थे.
एनएच 28-बी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया
हादसा कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28-बी मार्ग पर हुआ. बैरियां गांव के सामने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पडरौना से खरीदारी कर घर लौट रहे स्कूटी सवार पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी को हल्की चोट आई. प्रदीप यादव (42) पुत्र कन्हैया यादव देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के भरौटा गांव के रहने वाले थे. कसया नगर के वार्ड नं.13 रामजानकी नगर में भी उनका मकान है. पत्नी प्रतिमा यादव दो बच्चों से साथ रहती है.