कुशीनगर :जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव परसौनी खुर्द के पाण्डेय पट्टी टोले के निवासी सेना के जवान सीताराम प्रसाद के शहीद होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है. सीताराम प्रसाद वर्तमान में इम्फाल में तैनात थे. आज अचानक अस्वस्थ होने पर उन्हें स्थानीय सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना सेना की तरफ से परिजनों को आज शाम दी गई.
जवान की हृदयगति रुकने के कारण शहीद होने की सूचना से गांव और क्षेत्र में दु:ख की लहर फैल गई. आसपास के लोगों का आज ही उनके घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. पारिवारिक सूचना के मुताबिक, सोमवार की देर शाम तक जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.