उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर का जवान इम्फाल में शहीद, हृदयगति रुकने से हुई मौत

कुशीनगर के रहने वाले सेना के जवान सीताराम प्रसाद इंफाल में शहीद हो गए, हृदयगति रुकने के कारण उनकी मौत हो गई. सोमवार की देर शाम तक जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचने की संभावना है.

martyred sitaram prasad
जवान सीताराम प्रसाद इंफाल में शहीद .

By

Published : Jan 3, 2021, 10:21 PM IST

कुशीनगर :जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव परसौनी खुर्द के पाण्डेय पट्टी टोले के निवासी सेना के जवान सीताराम प्रसाद के शहीद होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है. सीताराम प्रसाद वर्तमान में इम्फाल में तैनात थे. आज अचानक अस्वस्थ होने पर उन्हें स्थानीय सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना सेना की तरफ से परिजनों को आज शाम दी गई.

जवान की हृदयगति रुकने के कारण शहीद होने की सूचना से गांव और क्षेत्र में दु:ख की लहर फैल गई. आसपास के लोगों का आज ही उनके घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. पारिवारिक सूचना के मुताबिक, सोमवार की देर शाम तक जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

शहीद के गांव के निवासी विजय शंकर तिवारी के मुताबिक, शहीद जवान के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो पुत्री हैं. एक बेटी की शादी तय हो चुकी है, उसकी शादी में छुट्टी लेकर आने का कार्यक्रम तय था.

पटहेरवा थानाध्यक्ष अतुल्य कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभी ऐसी कोई सूचना मुझ तक नहीं प्राप्त हुई है. जिला पुलिस मुख्यालय से सूचना प्राप्त होते ही शहीद के गांव तक की सारी व्यवस्था अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details