कुशीनगर: जिले में रविवार को नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सदस्यों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कसया नगर में शहीदों के स्थलों से जुड़े स्थानों की साफ-सफाई की. कार्यक्रम के दौरान संगठन से जुड़े सदस्यों ने शहीद स्थलों और मूर्तियों की सफाई की.
सामाजिक संस्था ने की शहीद स्थलों की साफ-सफाई
कुशीनगर में नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सदस्यों ने कसया नगर में शहीदों के स्थलों से जुड़े स्थानों व मूर्तियों की साफ-सफाई की.
संस्था ने उठाया कदम
कसया नगर पालिका क्षेत्र में स्थापित शहीदों और वीर पुरुषों के लगे मूर्तियों की साफ-सफाई के अभियान का बीड़ा नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान ने उठा रखा है. नई दिशा के सदस्यों द्वारा नवंबर 2019 से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को शहीद प्रतिमाओं की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार (27 दिसंबर) को संस्था के सदस्यों ने रामकोला-पडरौना रोड स्थित शहीद अमिय त्रिपाठी की प्रतिमा, शहीद स्मारक स्थल (पार्क) स्थित शहीद स्मारक व महात्मा गांधी की प्रतिमा, गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा एवं पुरानी फाजिलनगर रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की साफ-सफाई व धुलाई की.
इस मौके पर संस्था के डॉ. हरिओम मिश्र, सुधाकर यादव सोनू, अभिषेक श्रीवास्तव, ध्रुव गुप्त, अशोक गुप्त नवीन, आशुतोष मिश्र, ममता कश्यप, डॉ. अनिल सोनी मौजूद रहे.