उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुशी से खिल उठे चेहरे, जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे गये स्मार्टफोन

कुशीनगर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे गये. जिले के रामकोला विकास खंड के सभागार में कार्यकर्म का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे गये स्मार्टफोन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे गये स्मार्टफोन

By

Published : Oct 26, 2021, 8:49 PM IST

कुशीनगर : जिले के रामकोला विकास खंड के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे गये. स्मार्टफोन पाते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे. वहीं लगातार सातवें दिन आशा बहुओं और संगिनियों का शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहा.



मंगलवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. सरकार का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाना है. इसी क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है, जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से हो सके.


आशाओं के आंदोलन से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार इस विषय पर गम्भीरता से विचार कर रही है. इनके हित के लिए जो भी अच्छा हो सकेगा, उस पर निर्णय लिया जाएगा. जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने इस दौरान बताया कि रामकोला विकास खण्ड में कुल 273 संचालित आंगनवाड़ी केंद्र हैं. इसमें उपस्थित 70 कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया गया. सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक माह 200 रुपये का रिचार्ज भी दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -फिल्मों की कहानी भी सच होती है..यकीन न हो तो इन बॉक्सर बेटियों का संघर्ष पढ़ लीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details