कुशीनगर : जिले के रामकोला विकास खंड के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे गये. स्मार्टफोन पाते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे. वहीं लगातार सातवें दिन आशा बहुओं और संगिनियों का शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहा.
मंगलवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. सरकार का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाना है. इसी क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है, जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से हो सके.