उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबर हत्याकांडः सीएम ने पीड़ित परिवार को 2 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान, थानाध्यक्ष पर गिरी गाज - kushinagar latest news

कुशीनगर जिले के कटघरही गांव के रहने वाले भाजपा समर्थक बाबर की हत्या के मामले में रामकोला एसएचओ दुर्गेश कुमार सिंह लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाजिर किया है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

etv bharat
बाबर हत्याकांड

By

Published : Mar 28, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 10:09 PM IST

कुशीनगर: रामकोला थाना क्षेत्र के कटघरही गांव के निवासी भाजपा समर्थक बाबर की हत्या मामले में सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग न रहने पर रामकोला थाना अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे रविंद्र गौड ने देर शाम बाबर के परिवार से मुलाकात की और बाबर की पीड़ित मां आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. डीआईजी जे रविंद्र गौड ने कहा कि थाना प्रभारी को हटा दिया गया है. अन्य लोगों के साथ ही पुलिस की भूमिका की भी जांच होगी.

उल्लेखनीय है कि रामकोला थाना क्षेत्र के भाजपा समर्थक बाबर बीती 20 तारीख को पड़ोसियों से हुए विवाद में घायल हो गया था. वहीं, 24 तारीख को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि बाबर भाजपा को सपोर्ट करता था. उसने भाजपा विधायक पीएम पाठक के जीतने की खुशी में लोगों में मिठाइयां बांटी. उसका लोगों ने मिठाई बांटना पड़ोसियों को नागवार गुजरा. इसी कारण पड़ोसियों ने उससे मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर शोक व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने घटना के 5 दिन बीतने पर भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी न किए जाने के कारण एसएचओ दुर्गेश कुमार सिंह पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

पढ़ेंः सपा नेता की भांजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

खड्डा क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि दो हत्यारोपी गिरफ्तार हो गए हैं और बाकियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, आरोपी पक्ष ने बताया कि बाबर से हुआ विवाद राजनीतिक नहीं था. कुछ दिनों पहले से ही नाली को लेकर हम लोगों से विवाद चल रहा था और मृतक ने घटना के दिन भी नशे की हालत में हम लोगों से विवाद किया. विवाद करते हुए वह छत पर चला गया, वहीं से उसका शरीर संभल ना सका और वह जमीन पर गिर गया. नीचे गिरने से उसे चोट लगी और उसकी मौत हो गई. अब लोग उसे राजनीतिक रंग देकर हम लोगों को फंसा रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुनने को तैयार नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 28, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details