कुशीनगर : हरियाणा के हिसार में आयोजित इलीट वूमेन नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग में कुशीनगर की बेटी शिल्पा यादव ने तेलगांना की परवल्लिकापुली को तीसरे राउंड में पराजित कर दिया. वह मुकाबले में अभी बनी हुईं हैं. वहीं, कुशीनगर की दूसरी बेटी अपराजिता मणि ने निराश किया. वह गुजरात की खिलाड़ी से हार गईं.
कुशीनगर की बेटी शिल्पा यादव राष्ट्रीय टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंचीं. आर.के बाक्सिंग क्लब के कोच राजेश गुप्ता ने बताया कि शिल्पा ने जहां मुक्केबाजी में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया, वहीं जिले का मान भी बढ़ाया. अपराजिता के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ कमियां रह गईं हैं. उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि शिल्पा यादव टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगीं.
उधर, जिले में शिल्पा की इस सफलता की जानकारी होने पर विधायक पवन केडिया, नगर पालिका अध्यक्ष मोहु वर्मा, सभासद मुकेश यादव, डॉ. बीके सिंह, मारकंडेय गुप्ता, प्रमोद पांडेय सहित अन्य लोगों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
ये भी पढ़ेंः फिल्मों की कहानी भी सच होती है..यकीन न हो तो इन बॉक्सर बेटियों का संघर्ष पढ़ लीजिए
तैराकी में अजीत ने स्वर्ण समेत तीन पदक जीते
बंगलूरू में चल रही 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में देवरिया देहात के अजित यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर बटरफ्लाई प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा 50 मीटर बैकस्ट्रोक में उन्होंने रजत पदक और 200 मीटर व्यक्तिगत तैराकी में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया. अभिषेक कनौजिया ने 55 सीबी की ओर जूनियर बालक वर्ग दो की 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक, 100 व 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पद जीता. आकाश चौहान ने भी पद हासिल किया.
कुशीनगर के तैराकों का बंगलूरू में जलवा. इन तैराकों के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर जिला तैराकी संघ के अवैतनिक सचिव भूपेंद्र उपाध्याय, सत्येंद्र उपाध्याय, भास्कर यादव, देवेंद्र चौहान, सत्यप्रकाश यादव, अशोक कुमार, संतोष प्रजापति, पितांबर चौहान, धीरेंद्र यादव, संदीप प्रजापति, मनोज कनौजिया, अर्जुन शर्मा, रणजीत शर्मा, रामप्रकाश एवं सौरभ चौहान ने बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं.