उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर घूस लेने वाला सचिव निलंबित - kushinagar latest news

कुशीनगर जिले में डीएम के आदेश पर घूस लेने वाले आरोपी सचिव को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सचिव ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर घूस ली थी.

etv bharat
घूस लेने वाला सचिव

By

Published : Dec 31, 2022, 1:02 PM IST

कुशीनगर: विशुनपुरा ब्लॉक के खरसाल बबुईया ग्राम सभा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर खुलेआम रुपये लेते दिख रहे हैं. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीएम के आदेश पर डीपीआरओ ने आरोपी सचिव को निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर जिले के घूसखोर अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डीएम रमेश रंजन ने एक बार फिर घूसखोरी पर कार्रवाई की है. जिला सूचना अधिकारी ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि डीएम के निर्देश के क्रम में विकास खंड विशुनपुरा के ग्राम पंचायत अधिकारी राघवेंद्र कुमार पटेल पर कार्रवाई की गई है. वीडियो में रिश्वत लिए जाने संबंधित सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए. जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव ने दोषी सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः संपूर्ण समाधान दिवस में लेखपालों ने ली रिश्वत, एसडीएम ने किया निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details