उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: फर्जी तरीके से मास्क बनाने वाली फैक्ट्री पर SDM ने मारा छापा, मकान सील - corona virus news updates

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गैर मानक तरीक से मास्क बनाने वाली फैक्ट्री पर एसडीएम ने छापा मारा. छापे के दौरान भारी मात्रा में तैयार मास्क बरामद किए गए हैं. प्रशासन ने मकान को सील कर दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कुशीनगर में कोरोना का कहर
गैर मानक तरीके से मास्क बनाने वाले फैक्ट्री पर छापा

By

Published : Mar 24, 2020, 9:00 AM IST

कुशीनगर: ईटीवी भारत की सूचना पर सोमवार को एसडीएम पडरौना ने शहर के दो फर्जी फैक्ट्रियों पर छापा मारा. छापे में बड़ी मात्रा में गैर मानक तरीके से तैयार किए जा रहे मास्क की बरामदगी की गई है. मामले में एसडीएम ने दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने की बात कही है.

गैर मानक तरीके से मास्क बनाने वाले फैक्ट्री पर छापा.

कुशीनगर के मुख्यालय पडरौना शहर में फर्जी तौर तरीकों से चाइनीज कपड़े से मास्क बनाने की सूचना ईटीवी भारत को मिली. सूचना निश्चित करने के बाद एसडीएम को सूचित किया गया. एसडीएम ने सोमवार को शहर से सटे नोनिया पट्टी मोहल्ले में छापा मारा.

छापे के दौरान चाइनीज कपड़े और जालीदार कपड़े को मिलाकर मास्क बनाने का काम करते हुए श्रमिक दिखे. इस दौरान हजारों की संख्या में तैयार मास्क भी प्रशासन की टीम ने बरामद किए हैं.

एसडीएम रामकेश यादव ने बताया कि गैर मानक तरीकों से मास्क बनाने का खेल है. कोरोना के चलते इस मास्क को बाजार में बेचने की तैयारी थी. मकान को सील कर दिया गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-कुशीनगर: कोरोना की चपेट में पर्यटन व्यवसाय, होटल बुकिंग हो रही रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details