कुशीनगर: शुक्रवार को पूरे दिन भर के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिर देर रात कुशीनगर में पूर्व में तैनात रहे एक एसडीएम को यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला से शादी करनी पड़ी. मामले में खुद को बुरी तरह से घिरता देख एसडीएम शादी के लिए राजी हुए, जिसके बाद देर रात पडरौना नगर के गायत्री मंदिर में दोनों की बाकायदा शादी कराई गई. बताया जा रहा है कि शादी में गवाह के रूप में जनपद में तैनात दो एसडीएम भी मौजूद थे.
कुशीनगर: SDM को आखिर क्यों करनी पड़ी महिला मित्र से चोरी-छिपे शादी - कुशीनगर समाचार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देर रात एक एसडीएम को यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अपनी महिला मित्र से शादी रचानी पड़ी. एसडीएम वर्तमान में हापुड़ जिले में तैनात हैं. महिला ने एसडीएम पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें -सहारनपुर: अज्ञात बदमाशों ने भाजपा सभासद को मारी गोली, मौके पर ही मौत
जानिए क्या है पूरा मामला
पूर्व में कुशीनगर में तैनात रहे एसडीएम पर महिला ने शादी का झांसा देकर शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. कुछ दिन पूर्व एसडीएम का हापुड़ जिले में ट्रांसफर हुआ था, जिसके बाद बह हापुड़ चले गये थे. शुक्रवार को जब वो अपना सामान लेने आए तो महिला ने एसडीएम पर शादी करने का दबाव बनाया. महिला का आरोप था कि शादी का झांसा देकर चार साल से एसडीएम शारीरिक शोषण करते रहे हैं. महिला ने एसडीएम पर दो बार अबॉर्शन कराने का भी गंभीर आरोप लगाया है.